Welcome To Fun Uploads Here You Will Find Attitude Shayari Collection. If You Are Looking For Powerful And Impactful Attitude Shayari In Hindi, We Have Covered Shayari In Hindi Attitude And The Best Attitude Shayari In Hindi Collection For You. This Attitude Shayari Hindi Compilation Is Filled With Attitude Shayari 2 Line That Pack A Punch And Leave A Lasting Impression. With Attitude Status Or Shayari Attitude Words That Exude Confidence, Strength, And Resilience, These Shayaris Are Perfect For Those Who Want To Showcase Their Bold And Fearless Attitude. Whether You Are Looking To Inspire Yourself Or Motivate Others, Our Attitude Shayari In Hindi Collection Has Something For Everyone. Let Your Words Speak Volumes With This Dynamic Selection Of Hindi Attitude Shayaris.
बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते
पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते
रूठे हुओ को मनाना
और गैरो को हसाना हमे पसंद नही
मेरे पास जुनून है तभी तो
तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है
खफा होने से पहले
मेरी जिंदगी से दफा हो जाना
फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में
तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से
प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे
अगर अकड़ के बात की तो मेरी Block List में नज़र आओगे
जिन्हे हम जहर लगते हैं
वो कौनसा हमे शहद लगते हैं
मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी
हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते
इतना Attitude मत दिखा अपने दिमाग का
जितना तेरा दिमाग है, उतना तो मेरा खराब रहता है
एक उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंनें
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नही
जो व्यस्त थे वो व्यस्त ही निकले
वक्त पर फ़ालतू लोग ही काम आये
ये हंसता हुआ चेहरा ही कुछ लोगों के
जलने का कारण है
जो हमें समझ नहीं सका
उसे हक़ है की वो हमें बुरा ही समझे
किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था
हम तो खुद ही बिक गए हैं खरीदार देख कर
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए
जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को
मुझे नफरत है उन लोगों से
जो सिर्फ मेरे सामने मेरे हैं
ये ज़माना जलता है हमसे हम और जलाए गे
हमारे पहले भी दुश्मन थे अब हम और बनाएंगे
करीब रहने से नाम बदनाम है
इसलिए अब दूर से ही सलाम है
मुक़ाम वो चाहिए कि जिस दिन हारु
उस दिन जीतने वाले से ज़्यादा चर्चे मेरी हार के हों
हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ
जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा
अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूं
जब आईना बनूँगा सारा जहाँ देखेगा
अपने उसूलों को कभी तोड़ना मत
जो हद पार करे उसे छोड़ना मत
दौलत तो विरासत में मिलती है
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है
खुश रहो या खफा रहो
बस हमसे दूर और दफा रहो
सवाल आप हो तो, जवाब हम भी हैं
आप ईंट हैं तो, जनाब पत्थर हम भी हैं
Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना
जी भर गया हो तो बता दो
हमें इंकार पसंद है इंतज़ार नहीं
सुना है समुंदर को बहूँत गुमान आया है
उधर ही ले चलो कसती जिधर तूफान आया है
ज़िद पर आ जाऊं तो पलट के भी ना देखुं
मेरे सब्र से अभी तू वाकिफ़ कहा है
मै किसी को समझ में आ जाऊं
इतनी अभी समझ किसी में नही
चाहने वाले हज़ारो है मेरे यारो
दो चार दुश्मनो से कोई फर्क नहीं पड़ता
नाम मिटाने की औकात नही
ओर मुझे मिटान चले हो तुम
जंगल के सूखे पत्ते जैसे है हम
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए
तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा, मैं क्या हू
ये तुझे वक्त बताएगा
तेरी Ego तो 2 दिन की कहानी है
But मेरी अक्कड़ तो खानदानी है
सोच समझकर बात किया करो
मेरे हालात ख़राब हैं दिमाग नहीं
परख न सकोगे ऐसी शक्शियत है मेरी
मैं उन्ही के लिए हूँ जो समजे हैसियत मेरी.
मेरा क्या उखाड़ लेगा तू,
आज भी वही अदा है मेरे पास